प्रेरक बैठक सम्पन्न, अशोक मेघवाल अध्यक्ष नियुक्त

नीमच। मनासा विकास खण्ड के समस्त साक्षर भारत मिशन के प्रेरको द्वारा अपने अधिकारो के लिये एकमत होकर आज श्री चमत्कारी हनुमान मन्दिर परिसर फुलपुरा में प्रेरक बैठक का आयोजन गोपालदास बैरागी (प्रांतीय संयोजक), राजेश तावड़ (प्रांतीय संघठन मंत्री), व जगदीश जाट (संभाग अध्यक्ष ) की अध्यक्षता में रखी गयी जिसमे 15 मई को भादवा माता में आयोजित प्रांतीय अधिवेशन के आय - व्यय का लेखा जोखा रखा गया। 
साथ ही मनासा ब्लॉक की कार्यकरिणी का नवीनीकरण किया गया जिसमे सर्वसहमति से अशोक मेघवाल - नाली (अध्यक्ष मनासा ब्लॉक), विनोद योगी - भादवा (उपाध्यक्ष), गोपाल रावत - मोया (उपाध्यक्ष), सुरेश चौधरी - कड़ी बुजुर्ग व कमलेश फरक्या - नलवा  ( सचिव) , गोविन्द परिहार - खेतपालिया ( सहसचिव), समरथ दहिया - सिंगाड़िया पिपलिया (संगठन मंत्री), राजमल मेघवाल -  रगसपुरिया ( संगठन मंत्री), राजेन्द्रसिंह गुर्जर - राजपुरा (कोषाध्यक्ष), बालचन्द मण्डोरा - दांता  ( महामन्त्री) निर्विरोध चुने गए। 

आगामी 2 जून को भोपाल में आयोजित होने वाली प्रांतीय बैठक में मनासा से राजेश तावड़, जगदीश जाट, व अशोक मेघवाल होगे शामिल। जून माह में प्रेरको का तय धरना भोपाल में , मनासा से कई प्रेरक होंगे शामिल। नवनियुक्त पदाधिकारियो को मुकेश पाटीदार , चुन्नीलाल भियांजा, राजू गरासिया सहित सभी प्रेरको ने व् इष्टमित्रों ने बधाई प्रेषित की।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!