सेन्ट्रल वेयर हाउस में रखा घटिया चावल पकड़ा गया

0
सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। कटनी स्थित माधव नगर में जिला आपूर्ति विभाग के द्वारा सेन्ट्रल वेयर हाउस में कल शाम कलेक्टर के निर्देश पर जिला आपूर्ति अधिकारी द्वारा आकस्मिक जांच की गई जांच के दौरान 2 हजार 970 क्विंटल चावल अमानक गुणवत्ताहीन पाया गया। कार्यवाही के दौरान पाये गये अमानक चावल के 11 लाट रिजेक्ट कर दिये गये तथा सबंधित मिलर्स के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिये गये। इस संबंध में कुछ मिलों को ब्लेकलिस्टेड करने की भी कार्यवाही की जा रही है।

अधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस साल समर्थन मूल्य पर खरीदी गई धान की कस्टम मिलिंग से प्राप्त चावल के लाटों को नागरिक आपूर्ति निगम द्वारा सेन्ट्रल वेयर हाउस कार्पोरेशन के गोदामों में भण्डारित करवाया गया है। भण्डारन से पूर्व चावल की गुणवत्ता नागरिक आपूर्ति निगम के क्वालिटी इंस्पेक्टर द्वारा जांची गई थी।

अमानक चावल प्रदाय किये जाने की शिकायत कलेक्टर से की गई थी जिनमें उन्हें अवगत कराया गया था की अनेक मिलों द्वारा कस्टम मिलिंग के माध्यम से गुणवत्ताहीन अमानक चावल की सप्लाई कर दी गई हैै। जिसका भण्डारन किया जा चुका है। 

इस आधार पर कार्यवाही किये जाने पर राज पालिनी इस्टीज, नटराज  फ्रुड प्रोडक्ट, माधव फु्रड प्रोडक्ट, एस गुलाबराय एण्ड संस, असरानी इस्टीज, वरूण इस्टीज, अनमोल फु्रड प्रोडक्ट, प्रभुदास पंजायनमल, साक्षी फुंड प्रोडक्ट, लक्ष्मी आइल राईस मिल, कैलाश राईस मिल द्वारा सप्लाई की गई चांवल की खैप रिजेक्ट कर दी गई।

जिला आपूर्ति अधिकारी ने अवगत कराया की प्रदाय किये गये चांवल में निर्धारित मात्रा से अधिक ब्रोकन पाया गया है नियमानुसार कस्टम मिलिंग के चावल में 25 प्रतिशत से अधिक ब्रोकन नही होना चाहिये लेकिन उल्लेखित इन 11 राईस मिलों द्वारा 40 से 50 प्रतिशत ब्रोकन मिला चावल प्रदाय कर दिया।

जिला आपूर्ति अधिकारी बीबी एस सेंगर ने अवगत कराया की जाचं के दौरान पाये गये गुणवत्ताहीन चावल के लाट रिजेक्ट कर दिये गयेे है। चावल की गुणवत्ता जांचने वाले एवं लाट जमा कराने वाले अधिकारियों की भूमिका का पता लगाया जायेगा। यह उल्लेखनीय है कि बालाघाट मण्डला सिवनी जबलपुर और कटनी प्रदेश के ऐसे सेंटर हैं यहां अधिकारियों और राईस मिलर्स की साठगांठ से अमानक स्तर का चावल खरीद कर भण्डारित किया गया जिसमें ब्रोकन की अत्याधिक मात्रा पाई गई इसके एवज में राईस मिलर्स द्वारा नान के अधिकारियों को 6 हजार रूपये से लेकर 20 हजार रूपये प्रति लाट की दर से नजराना दिया गया है। कटनी के जिला प्रबंधक संजय सिंग अमानक चांवल खरीदी करने के सरगना बताये गये है जिनकी प्रबंधक संचालक से निकटता है।

इसी के चलते मण्डला में अमानक चांवल की भारी पेमाने पर खरीदी करने के बाद उन्होने अपना तबादला कटनी करवा लिया जहां अमानक चांवल की धडल्ले से खरीदी की जा रही है अन्य गोदामों की अगर जांच की गई अमानक चावल का भारी स्टाक पाया जायेगा। ऐसा चावल जो आम उपभोक्ताओं के खाने के कबिल नही है राईस मिलर्स प्रदाय कर रहे है। जिनके खिलाफ खादय सुरक्षा अधिनियम के तहत कार्यवाही की जानी चाहिये।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

Post a Comment

0 Comments

Please Select Embedded Mode To show the Comment System.*

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!