
बीजेपी आफिस से आए कार्यक्रम के अनुसार दवे मंगलवार को विधानसभा स्थित निर्वाचन कार्यालय में अपना नामांकन-पत्र जमा करेंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष नंदकुमार सिंह चौहान एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता मौजूद रहेंगे।
बताया जा रहा था कि महु विधायक कैलाश विजयवर्गीय इस सीट पर नजरे गढ़ाए बैठे थे, लेकिन एन वक्त पर उनका पत्ता कट गया। अभी उम्मीद की दूसरी सीट बाकी है परंतु उस पर दावेदारों की संख्या बहुत ज्यादा है।