
जानकारी अनुसार ग्राम माला सुनेटी निवासी मलखानसिंह ठाकुर 46 वर्ष हाल ही में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली युवती को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया है। युवती घर से सोने चांदी के आभूषण और लगभग 10 हजार रूपये नगद लेकर घर से भागी है। बेटी की उम्र की युवती से इश्क लड़ाने वाला अधेड़ विगत कई दिनों से तंत्रमंत्र करने वाले लोगों के संपर्क में था। परिजनों का कहना है कि वह उनकी बेटी को बहला फुसलाने के अलावा तंत्रमंत्र का सहारा लेकर भगा ले गया है।
नोटरी कराने के बाद से हैं लापता
अधेड़ उम्र के व्यक्ति एवं 18 वर्षीय युवती घर से भागने के बाद बीना कोर्ट में पहुंचे जहां एक वकील के माध्यम से उन्होनें शपथ पत्र बनवाया। शपथ पत्र बनवाने के बाद वह अचानक गायब हो गये हैं। जब परिवार वालों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होनें पुलिस थाने में गुमशुदी का मामला दर्ज कराया। अभी तक उनकी नियमानुसार कोर्ट मैरिज नहीं हो पाई है।
नहीं हुई थी अधेड़ की शादी
माला सुनेटी निवासी 46 वर्षीय मलखानसिंह ठाकुर की अभी तक शादी नहीं हुई थी युवती गरीब तबके के परिवार से संबंध रखती है। युवती के परिवार वाले मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते हैं इसी का फायदा उठाकर मलखानसिंह ने युवती को मोहपास में फांसा और बहला फुसलाकर शादी करने का लालच देकर भगा ले गया है।
रहना चाहते हैं एक साथ