46 वर्षीय अधेड़ 18 वर्षीय युवती को ले भागा

बीना। खिमलासा थाना अंतर्गत ग्राम माला सुनेटी का 46 वर्षीय अधेड़ उम्र का व्यक्ति एक 18 वर्षीय युवती को बहला फुसलाकर बुधवार को ले भागा। युवती की उम्र अधेड़ की उम्र के मुकाबले काफी कम है उसकी उम्र उसकी बेटी के समान है लेकिन उसने युवती को अपने मोहपास में बांधकर पहले बस में किया फिर शादी करने के उद्देश्य से घर से ले भागा। 

जानकारी अनुसार ग्राम माला सुनेटी निवासी मलखानसिंह ठाकुर 46 वर्ष हाल ही में 18 वर्ष की उम्र पूरी करने वाली युवती को बहला फुसलाकर घर से भगा ले गया है। युवती घर से सोने चांदी के आभूषण और लगभग 10 हजार रूपये नगद लेकर घर से भागी है। बेटी की उम्र की युवती से इश्क लड़ाने वाला अधेड़ विगत कई दिनों से तंत्रमंत्र करने वाले लोगों के संपर्क में था। परिजनों का कहना है कि वह उनकी बेटी को बहला फुसलाने के अलावा तंत्रमंत्र का सहारा लेकर भगा ले गया है। 

नोटरी कराने के बाद से हैं लापता
अधेड़ उम्र के व्यक्ति एवं 18 वर्षीय युवती घर से भागने के बाद बीना कोर्ट में पहुंचे जहां एक वकील के माध्यम से उन्होनें शपथ पत्र बनवाया। शपथ पत्र बनवाने के बाद वह अचानक गायब हो गये हैं। जब परिवार वालों को इसकी जानकारी लगी तो उन्होनें पुलिस थाने में गुमशुदी का मामला दर्ज कराया। अभी तक उनकी नियमानुसार कोर्ट मैरिज नहीं हो पाई है। 

नहीं हुई थी अधेड़ की शादी
माला सुनेटी निवासी 46 वर्षीय मलखानसिंह ठाकुर की अभी तक शादी नहीं हुई थी युवती गरीब तबके के परिवार से संबंध रखती है। युवती के परिवार वाले मजदूरी कर अपना गुजर बसर करते हैं इसी का फायदा उठाकर मलखानसिंह ने युवती को मोहपास में फांसा और बहला फुसलाकर शादी करने का लालच देकर भगा ले गया है। 

रहना चाहते हैं एक साथ
बीना कोर्ट परिसर में शपथ पत्र बनवाने आई युवती ने पत्रकारों को बताया कि वह अपनी इच्छा से घर से आई है और मलखान के साथ जीवन बसर करना चाहती है। इसी तरह मलखानसिंह का भी कहना है।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!