
पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता गोपी लाल लुहार को नशे की लत है और इसके कारण कर्ज में डूबा हुआ है. उन्होंने पहली बार मेरी सगाई करके उससे 65 हजार रूपए ले लिए और फिर सगाई तोड़ दी.
इसके बाद उन्होंने 85 हजार रूपए लेकर मेरी शादी कर दी. वहां भी कुछ दिन रखा और मुझे घर बुलाकर 2 लाख रूपए में दिनेश लुहार को बेच दिया. यहां भी मुझे ज्यादा दिन रहने नहीं दिया और घर बुला दिया.
कुछ दिनों बाद ही उन्होंने मेरा सौदा छोगा लाल गुर्जर दलाल के मार्फत 3 लाख रूपए में किया, लेकिन जब मुझे पता लगा तो मैं घर छोड़कर भाग निकली. इसके बाद कुछ दिन मैंने छुपकर गुजारे बाद मैं वकील के पास गई और अपनी आप बिती सुनाई. इस पर उन्होंने मेरा मामला कोर्ट में दर्ज करवाया.
वहीं प्रतापनगर थाने के एएसआई शौकत हुसैन ने कहा कि कोर्ट के द्वारा यह मामला दर्ज हुआ है, जिसमें पीड़िता को मेडिकल करवाया गया है और इसकी जांच की जा रही है.