
हरियाणा सरकार द्वारा 23 सब डिविजनों को निजी हाथों में सौंपने के विरोध में बुधवार को प्रदेश भर के बिजली कर्मचारी हड़ताल पर रहे. इस हड़ताल का तमाम जिलों में असर दिखाई दिया. हड़ताल के दौरान बिजली कर्मचारियों ने जगह जगह विरोध प्रदर्शन किए.
हड़ताल की वजह से कई जगहों पर बिजली व्यवस्था भी बाधित हुई. कर्मचारी नेताओं का कहना है कि सरकार ने पावर हाउस को प्राइवेट हाथों में देकर निगम को निजी हाथों में देने की प्रक्रिया शुरू की है जो उन्हे कतई मंजूर नहीं है.
आपको बता दें कि प्रदेश के 23 सब डिविजन का काम निजी हाथों में सौंपने के खिलाफ राज्य के करीब 25 हजार बिजली कर्मचारी मंगलवार से रात दस बजे से सामूहिक अवकाश पर चले गए थे. कर्मचारी नेताओं का साफ कहना है कि अगर सरकार ने अब भी अगर अपना फैसला वापस नहीं लिया तो वो अनिश्चितकाल के लिए भी हड़ताल पर जा सकते हैं.
हरियाणा ज्वाइंट एक्शन कमेटी (पावर) के सदस्य कंवर सिंह यादव, देवेंद्र सिंह हुडडा व सुभाष लांबा ने बताया कि बुधवार को उपभोक्ताओं की बिजली संबंधी दिक्कतें दूर नहीं होंगी तथा ब्रेकडाउन अटैंड नहीं हो पाएगा और न ही बिजली के बिल भरे जा सकेंगे.
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।