
इस दौरान जाटों ने केंद्र के साथ साथ हरियाणा में दिए गए आरक्षण को भी जल्द से जल्द लागू करने की मांग की. साथ ही जाट आंदोलन के दौरान गिरफ्तार किए गए निर्दोश लोगों को रिहा करने की मांग भी धरने के दौरान उठाई गई.
इसके अलावा राजकुमार सैनी के खिलाफ कारवाई को लेकर भी आवाज बुलंद की गई. बाद में जाट नेताओं ने गृह मंत्री राजनाथ सिंह के साथ मुलाकात की.
मलिक ने दावा किया कि राजनाथ सिंह ने उन्हें मांगों पर विचार करने का भरोसा दिया है. राजनाथ से मुलाकात के बाद यशपाल मलिक ने सरकार को पांच जून का अल्टीमेटम देने का ऐलान किया.