कभी हुस्न के जलवे बिखरते थे, अब धूनी रमाती हैं

उज्जैन। कैंसर से जंग जीतने के बाद वापस फिल्मों में लौटीं बॉलीवुड एक्ट्रेस मनीषा कोइराला का इन दिनों सिंहस्थ में नया रूप देखने को मिल रहा है। माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष माला और देशी-विदेशी साध्वियों के झुंड के बीच बैठीं मनीषा साध्वी नजर आ रही हैं। 

क्यों धार्मिक हो गई एक्ट्रेस मनीषा...
मनीषा बड़नगर रोड पर जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर पायलट बाबा के कैंप में रहकर क्षिप्रा स्नान से लेकर जप-तप और योग कर रही हैं। चेहरे पर तेज, माथे पर तिलक, गले में रुद्राक्ष माला और देशी-विदेशी साध्वियों के झुंड के बीच बैठीं मनीषा को देख हर कोई उन्हें विदेश से आई साध्वी समझ रहा है। 

मनीषा ने कहा ग्लैमर की दुनिया से हटकर वे कुछ दिन धर्म और आध्यात्म से जुड़कर शांति का जीवन जीना चाहती हैं। मनीषा से जब बाबाओं के साथ रहने को लेकर सवाल किया तो वे बोलीं- वक्त आने पर वह संन्यास भी लेंगी।

सिंहस्थ के लिए शूटिंग छोड़कर आईं
मनीषा आने वाली फिल्म 'डियर माया' की शिमला में शूटिंग कर रहीं थीं। इस बीच सिंहस्थ मेला शुरू हो गया। इसलिए वे उज्जैन आ गईं। वर्ष 2012 में गर्भाशय कैंसर की बीमारी से पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद से उनकी धर्म और अध्यात्म के प्रति ऐसी रुचि बढ़ी कि वे किसी भी बड़े धार्मिक आयोजन में जाने से अपने आप को नहीं रोक पाती हैं।

फिल्मों में लौटने की तैयारी
गौरतलब है कि मनीषा कोइराला को दिसंबर, 2012 में ओवरियन कैंसर का पता चला था। इसके बाद वो सर्जरी के लिए अमेरिका चली गईं थी। न्यूयॉर्क में करीब 6 महीने तक उनका इलाज चला। कभी इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस रहीं मनीषा अब फिर से फिल्मों में लौटने की तैयारी कर रही हैं।

पहचानना तक मुश्किल था
कैंसर को हराने के बाद मनीष अब सामान्य जीवन जी रही हैं। अब वो सार्वजिनक रूप से भी नजर आ रही हैं। जब वो देश लौटी थीं तो उन्हें पहचानना तक मुश्किल था। दरअसल कीमोथैरेपी ट्रीटमेंट के कारण उनके पूरे बाल झड़ चुके थे।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!