
इस दौरान जब उसे बचाने के लिए एक अन्य छात्र आया तो सीनियर छात्रों ने उसकी भी पिटाई कर दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.
घायल छात्रों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, परिजनों की शिकायत पर नोएडा सेक्टर-20 पुलिस ने आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 306 और 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि सोमवार को जब पीड़ित छात्र हॉस्टल में टीवी देख रहा था तभी 12वीं के छात्र आए और उनसे कुछ काम करने को कहा.
छात्र के मना करने पर सीनियर छात्रों ने उसकी पिटाई कर दी. दोस्त को बचाने के लिए जब 11वीं का एक और छात्र बीच-बचाव के लिए आया तो सीनियर छात्रों ने उसकी भी पिटाई कर दी.
पीड़ित छात्रों के परिजनों के मुताबिक 5 माह पहले भी इन्हीं छात्रों ने रैगिंग की थी, लेकिन तब उन्हें समझाकर मामला शांत कर दिया गया था. परिजनों के मुताबिक बच्चों को इतनी बुरी तरह से पीटा है कि उन्हें अस्पताल में एडमिट कराना पड़ा.
फिलहाल, इस मामले में पुलिस ने पांच नामजद और बाकि अज्ञात छात्रों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. पुलिस ने कहा कि जांच में जो सामने आएगा उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. पुलिस स्कूल प्रशासन का पक्ष जानने के लिए स्कूल भी गई, लेकिन अभी तक कोई जवाब उन्हें नहीं मिला है.
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।