
राज्य में नई सरकार के गठन के लिए 16 मई को वोट डाले जाएंगे। एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में चांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की चुनावी रैलियों का राज्य में मामूली असर हो रहा है। भाजपा चाहे जितना भी पैसा बहाए, लेकिन इसका एक भी उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाएगा।
मोदी द्वारा एक चुनावी जनसभा में केरल की तुलना सोमालिया से किए जाने को चांडी ने दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि मोदी प्रधानमंत्री के बजाय भाजपा नेता की तरह ज्यादा बोलते हैं। उनके इस बयान से भी साफ जाहिर होता है कि कोई भाजपा का नेता बोल रहा है।