
एमपी बोर्ड का कुल रिजल्ट 65.81 प्रतिशत रहा। मेरिट में पहले तीनों स्थान सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र छात्राओं के नाम रहे। मंडला के सम्यक जैन ने 500 में से 488 अंक पाकर 12वीं बोर्ड में पहला स्थान हासिल किया। वहीं एक अंक के अंतर से मंडला के ही सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र आशुतोष सिंह ने 487 अंकों के साथ दूसरा स्थान प्राप्त किया। छतरपुर के सरस्वती शिशु मंदिर की छात्रा शुभी 485 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहीं।
मेरिट सूची टॉप-10
सम्यक जैन-- 488-- 97.60
आशुतोष सिंगौर-- 487-- 97.40
शुभि जैन-- 485-- 97
भारत जदवानी-- 485-- 97
चिरायु विजयवर्गीय-- 485-- 96.80
विवेक कुमार पटेल-- 484-- 96.80
रोहिणी लिटोरिया-- 482-- 96.40
सोनाली मिश्रा-- 482-- 96.40
कंचन प्रजापति-- 482-- 96.40
अनुराग सिंह-- 481-- 96.20
शिक्षा मंत्री पारस जैन और राज्य मंत्री दीपक जोशी ने रिजल्ट का ऐलान किया। इस मौके पर मेरिट में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान भी किया गया। 12वीं की परीक्षाएं 2 मार्च को शुरू हुई थी, जो 7 अप्रैल को खत्म हुईं। परीक्षा में प्रदेशभर से लगभग साढ़े सात लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।
आप हमें ट्विटर और फ़ेसबुक पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं।