OMG! पुलिस थाने से हवलदार की बाईक चोरी

ग्वालियर। जब थानों से पुलिस वालों की बाइक ही चोरी होने लग जाए तो क्या कहिए। आला अफसरों को शर्मशार होना चाहिए। पुलिस का इत्ता सा भी खौफ नहीं रह गया। वारदात 11 अप्रैल की रात 8 बजे छोटी लाइन जीआरपी थाना में हुई। वारदात के बाद पुलिस ने बदमाशों को काफी तलाश किया, लेकिन चोर नहीं मिले तो पड़ाव थाने में बुधवार रात पहुंचकर मामला दर्ज कराया है। पड़ाव पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पड़ाव थानाक्षेत्र स्थित पुलिस लाइन जीआरपी लोको निवासी 60 वर्षीय जगदीश पुत्र जगन्नाथ सेन छोटी लाइन जीआरपी थाने में बतौर प्रधान आरक्षक (हवलदार) पदस्थ हैं। 11 अप्रैल को वह अपनी बाइक क्रमांक एमपी07 एमएल-6442 से रात 8 बजे थाने पहुंचे थे। उनकी नाइट शिफ्ट थी। गाड़ी को थाने में ही खड़ी कर वह मुंशी कक्ष में चले गए। इसी समय बदमाश थाने में घुसे और थाने के गेट पर खड़े कुछ पुलिस कर्मियों के सामने से हवलदार की बाइक उठाकर ले गए। बदमाश इतने शातिर थे कि उन्हें बाइक उठाने पर बिल्कुल भी डर नहीं लगा। न ही दरवाजे पर उन्हें किसी पुलिसकर्मी ने रोका। 

अगले दिन सुबह 8 बजे जब ड्यूटी खत्म करने के बाद हवलदार घर जाने के लिए बाहर आए तो बाइक गायब थी। जिस पर थाने में हंगामा खड़ा हो गया। आनन-फानन में संदेहियों से पूछताछ की गई और आसपास पुलिस ने छानबीन की, लेकिन जब बाइक नहीं मिली। जिस पर बुधवार रात पड़ाव थाने पहुंचकर हवलदार ने शिकायत कराई है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!