
वरिष्ठता क्रम में देखें तो 1983 बैच के ऋषि कुमार शुक्ला सरबजीत सिंह से सीनियर अफसर हैं, लेकिन सरकार ने तय किया है कि सिंह की सेवानिवृत्ति के बाद श्री शुक्ला को डीजीपी बनाया जाएगा तो उन्हें तीन साल से ज्यादा का कार्यकाल मिलेगा। यही वजह है कि वरिष्ठ होने के बाद भी शुक्ला को फिलहाल डीजीपी नहीं बनाया जा रहा है। पुलिस हाउसिंग बोर्ड के चेयरमैन शुक्ला अगस्त 2020 में सेवानिवृत्त होंगे। पुलिस महानिदेशक सुरेंद्र सिंह लगभग ढाई महीने बाद 30 जून को रिटायर हो रहे हैं।