मोदी की सभा के लिए स्कूल बसें उठा ले गई सरकार: अब बच्चे क्या करें

भोपाल। इंदौर में गुरुवार को प्रधानमंत्री की सभा होगी। इस सभा में प्रदेश के लोगों को इकट्ठा करने के लिए भोपाल से 250 बसों को भेजा जाएगा। इसके लिए मंगलवार से इन बसों का अधिग्रहण होगा। बीएचईएल स्थित दशहरा मैदान में शाम पांच बजे के बाद बसों को एकत्रित किया जाएगा। इसके बाद इन्हें महू और धार के लिए रवाना किया जाएगा। 

इसके चलते बुधवार को शहर के ज्यादातर स्कूलों में बसें नहीं पहुंचेंगी। इससे छात्रों और उनके परिजनों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। हालांकि शहर के ज्यादातर स्कूलों के प्रबंधन का दावा है कि उनके यहां पर बची हुई बसों से बच्चों को लाया जाएगा। आरटीओ संजय तिवारी का कहना है कि अचानक बसों की कमी पड़ जाने के कारण यहां से बसों को भेजा जा रहा है। 

बच्चों को खुद छोड़ आना 
पूर्व परिवहन आयुक्त एसएस लाल का कहना है कि इस तरह के सम्मेलन में बसों का अधिग्रहण होता है। इसका असर स्कूली छात्रों पर हमेशा पड़ता है। अभिभावकों को स्कूलों के भरोसे न रहकर खुद बच्चें को स्कूल छोड़ने जाने के लिए तैयार रहना चाहिए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!