बीजेपी मतलब भयानक जाली पार्टी: ममता

नईदिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक चुनावी सभा में शुक्रवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला था। पीएम के हमले के एक दिन बाद ममता बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी के शब्द उनके पद की गरिमा के अनुरूप नहीं हैं। यही नहीं उन्होंने पीएम मोदी के ही स्टाइल में बीजेपी का फुलफॉर्म बताते हुए पार्टी को 'भयानक जाली पार्टी' करार दिया और कहा कि हिम्मत है तो उन्हें गिरफ्तार करें।

आसनसोल में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए 'दीदी' ने कहा, 'मैं सिर ऊंचा करके लड़ती हूं। मैंने आजतक किसी के सामने अपना सिर नहीं झुकाया। अगर प्रधानमंत्री की ऐसी चाहत है तो वे मुझे गिरफ्तार करवा दें, मुझे परवाह नहीं है।' बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी आसानसोल के इसी इलाके में 1 रैली की थी।

ममता बनर्जी ने कहा कि वे प्रधानमंत्री की 'घरेलू नौकर' नहीं हैं। यही नहीं उन्होंने प्रधानमंत्री पर आरएसएस के कार्यकर्ता की तरह बोलने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा, 'बड़े-बड़े भाषण देना आसान होता है, लेकिन लोगों के लिए काम करना मुश्किल। प्रधानमंत्री तो स्वयं सेवक साखा के कार्यकर्ता की तरह बोलते हैं।'

प्रधानमंत्री द्वारा उन पर हमला किए जाने पर दुख प्रकट हुए ममता बनर्जी ने कहा कि कोई भी जब जनता के बीच जाता है तो उसे पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए। उन्होंने कहा, 'मोदी जी बंगाल आते हैं तो वे मुझ पर व्यक्तिगत हमले करते हैं, जो बहुत ही बुरे होते हैं लेकिन क्योंकि प्रधानमंत्री मुझ पर हमले करते हैं सिर्फ इसलिए मैं उन पर हमले नहीं करूंगी।'

ममता बनर्जी ने कहा, 'मैं भले ही किसी का राजनीतिक तौर पर विरोध करती हूं, लेकिन किसी पर व्यक्तिगत हमले नहीं करती। मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सीपीआई-एम नेता बुद्धदेव भट्टाचार्जी की राजनीति को पसंद नहीं करती, लेकिन उनके खिलाफ व्यक्तिगत हमले में शामिल नहीं होती।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!