किराए के लाइसेंस पर चल रहीं मेडीकल स्टोर्स पर छापे

विनीत माहेश्वरी/रायसेन। जिले में भर में मेडिकल दुकानें बिना रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट और किराए के लायसेंस पर अवैध रूप से संचालित होने के मामले में प्रभारी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी ने सख्त रूख अख्तियार करते हुए कार्रवाई किए जाने के निर्देश दिए। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अमला और ड्रग कंट्रोल विभाग के अधिकारियों ने जिला मुख्यालय पर संचालित हो रही मेडिकल संचालकों के खिलाफ कार्रवाई की गाज गिरा दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यालय के गंज बाजार में न्यू दुर्गा क्लीनिक पर सिविल सर्जन डॉ.अवधेश अग्रवाल, आरएमओ डॉ.यशपाल सिंह द्वारा छापामार कार्रवाई करते हुए बड़ी मात्रा में अंग्रेजी दवाओं को जप्त कर लिया गया। न्यू दुर्गा क्लीनिक के संचालक आरएन बाला द्वारा जो कि 12 वीं पास है और मुख्यालय पर 20 वर्षों से प्रेक्टिस कर रहे है और कई बार दुकान सील भी हो गई लेकिन कानूनी दांव पेंंच के चलते हमेशा बच गए और फिर दवाओं का धंधा शुरू कर दिया जाता है। स्वास्थ्य अमले ने इस बार भी कार्रवाई की गाज गिरा दी गई। इसके अलावा सिविल सर्जन डॉ. एसी अग्रवाल द्वारा गंज बाजार में हरि मेडिकल एवं मुखर्जी नगर स्थित जे के अस्पताल की भी जांच पड़ताल की और नियम अनुसार कार्य किए जाने की हिदायत दी। इस कार्रवाई में डॉ.सुभाष मालवीय,महेन्द्रपाल सहित स्वास्थ्य अमला मौजूद रहा। 

ड्रग निरीक्षक ने भी की जांच
जिले के प्रभारी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशीन के निर्देश के बाद ड्रग इंस्पेक्टर केएल अग्रवाल द्वारा जिला मुख्यालय पर रजत मेडिकल, जय मेडिकल, मनोज मेडिकल, वैष्णवी मेडिकल, वसुदेव मेडिकल, , एस के मेडिकल, शानू मेडिकल पर पड़ताल की गई जहां बड़ी खामियां नहीं पाई गई और बिल रजिस्ट्रर रख रखाब किए जाने के निर्देश दिए गए। वहीं अशा मेडिकल,वद्रीमेडिकल पर किसी भी तरह की कमियां नहीं पाई। वहीं कार्रवाई की भनक लगते ही अन्य मेडिकल संचालक भाग खड़े हुए जो किराए के लायसेंस के जरिए दवाओं विक्रय करते है। 
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!