
बड़नगर रोड पर दत्त अखाड़ा के पास रोड बुधवार को धंस गई थी। प्रभारी मंत्री ने अधिकारियों से जवाब तलब किया था। गुरुवार को ताबड़तोड़ दोबारा रोड तैयार कर दी गई। इसके बनने के करीब ढाई घंटे बाद ही यह फिर धंस गई। इसकी सूचना मिलने पर एमपीआरडीसी के संभागीय महाप्रबंधक आरके जैन, लोक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता आरके सांवला और जल संसाधन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के मुताबिक रोड के पास की पाइप लाइन फूटने से यह घटना हुई। देर रात तक पाइपलाइन को दुरुस्त करने का काम चला।