नईदिल्ली। उत्तरप्रदेश में हत्या सहित 11 आपराधिक मामलों के आरोपी को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने का विरोध शुरू हो गया है। इलाहाबाद महिला मोर्चा की मंत्री राजेश्वरी पटेल ने नाराज होकर अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। राजेश्वरी पटेल ने केशव मौर्या को प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के फैसले को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा है कि इससे पार्टी की साफ-सुथरी छवि पर असर पड़ेगा।
राजेश्वरी पटेल ने केशव मौर्या पर कई संगीन आरोप भी लगाए हैं। उन्होंने केशव मौर्या पर आपराधिक छवि का आरोप लगाते हुए कहा है कि उन पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि केशव मौर्या का संगठन के लोगों से तालमेल भी नहीं है और उनमें अनुभव की कमी है।उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को पिछड़े चेहरे को अध्यक्ष चुनना था, तो पार्टी में कई चेहरे हैं।