अध्यापक संयुक्त मोर्चा प्रधानमंत्री को महू में सौंपेगा ज्ञापन

भोपाल। अध्यापक संयुक्त मोर्चा के प्रदेश अधयक्ष बरजेश शर्मा, और प्रदेश संयोजक मनोहर प्रसाद दुबे जी ने संयुक्त मोर्चा के सभी अध्यापकों से अपील की है कि सभी अधयापक 14 तारीख को अधिक से अधिक संख्या में महू पहुंचे,और दिनांक 14/4/16 को माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी को महू (इंदौर) में 20 वर्षो से शिवराज सरकार से पीडित अधयापक अपना समस्याओं का ज्ञापन सौपेगे, जो निमनानुसार है,

(१) अधयापक संवरग को दिये गये छठवें वेतन मान का गणना टेबल के आदेश जारी नही हुआ जो अप्रेल पेड मई में दिया जाना है,१ जनवरी से लागू है
(२) अधयापक संवरग की सथानानतरण पालिसी बनी हुई है ,जो मान.मुखय मंत्री जी के हाँ/ नही के बीच कई वर्षो से अटकी है सथानानतरण पालिसी शीघ्र लागू की जाये,
(३) अधयापक संवरग की अनुकमपा नियुक्ति से, डी.एड,बी.एड और व्यापमं परीक्षा पास की अनिवार्यता समाप्त की जाय,जिससे मृत अधयापक परिवार को राहत मिलें और अनुकमपा नियुक्ति मिल सके,और उनके परिवार के बच्चों को उचित शिक्षा मिल सके,
(४) अधयापक संवरग का बीमा लागू किया जाय,
(५) अधयापको का शिक्षा विभाग में सिविलियन किया जाय,
(६) अधयापक संवरग की अंतिम राहत की तीसरी किस्त के आडर मंत्रालय के पंचायत एवं ग्रामीण विकास के अपर सचिव बरजेश कुमार जी नही कर रहे,जबकि नगरीय विकास के आडर जारी हो चुके, आडर जारी करावें
(७) ६ % डी.ए. के आडर शीघ्र जारी हो
(८) मंत्रालय के कुछ अधिकारी एवं कर्मचारी अधयापको से पैसे लेकर आडर जारी करते है पैसे नहीं देने पर आडर जारी नही किया जाता,(जैसे अंतिम राहत की तीसरी किस्त के आडर आज तक जारी नही हुए) इन पर कार्यवाही करते हुए तुरंत हटाया जाये,इनकी शिकायत जनशिकायत मंत्रालय में तथा सी.एम साहब के सलाहकार शिव चौबे जी को भी की गई है

यदि मांगे समय सीमा में पूर्ण नही होती है तो अधयापक संयुक्त मोर्चा म.प्. में सभी जिलों में प्रत्येक स्थान पर मान.मुखय मंत्री शिवराज सिंह जी का घेराव करेगा,और जुलाई से सारी शिक्षा व्यवस्था ब्लाक, जिलों, प्रदेश मेंठपप करेगा,इसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!