
अकाउंट हमेशा ऐसे बैंक में खोलें जो आपके घर के पास हो, ताकि आसानी से पहुंचा जा सके। ऐसे बैंक में खाता खोलना आप के लिए नुकसानदायक ही होगा, जहां पहुंचने में काफी वक्त लगता हो या किराया खर्च होता हो।
चेक की सुविधा लेने या मल्टीसिटी चैकबुक लेने पर खाते में न्यूनतम कितनी राशि रखनी पड़ेगी। आमतौर पर सरकारी या कुछ भारतीय निजी बैंक 1,000 या 2,000 की न्यूनतम राशि पर ये सुविधाएं देते हैं। न्यूनतम राशि से कम बैलेंस होने पर आप को काफी पैनल्टी देनी पड़ सकती है, ज्यादा बैलेंस की शर्त भी आप के लिए नुकसानदायक है क्योंकि बचत खाते में आप को बहुत कम ब्याज मिल जाएगा।
ऐसा बैंक चुनें जो आप को बचत खाते में जमा राशि पर ज्यादा ब्याज देता हो। कुछ बैंक आप के बचत खाते में जमा अधिक राशि को स्वत: ही फिक्स डिपॉजिट में ट्रांसफर करने की सुविधा भी देते हैं, जिस से आप को अच्छा खासा ब्याज मिल जाता है। इस रकम को आप कभी भी निकाल सकते हैं।
एक बैंक से आप को सिर्फ इतना ही काम नहीं रहता कि नकद या चैक जमा कर दिया और वक्त पड़ने पर पैसा निकाल लिया। ऐसी कई सुविधाएं हैं, जिनकी आप को बैंक से अपेक्षा और जरूरत पड़ सकती है। जैसे अपने गहने आदि रखने के लिए लॉकर, डीमैट अकाउंट, एटपार चैक सुविधा, सोना या म्यूचुअल फंड, इंश्योरेंस एडवाइज, डेबिट या एटीएम कार्ड, क्रैडिट कार्ड। अपनी जरूरत के मुताबिक इन बातों की जानकारी अवश्य हासिल करें।