सावधान! आपकी फेसबुक पर वायरस हमला हो सकता है

नई दिल्ली। सोशल नेटवर्किंग फेसबुक पर इन दिनों एक आफत आई हुई है। सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर एक वायरस तेजी से फैल रहा है। इस वायरस का शिकार बहुत लोग हो रहे हैं। अगर फेसबुक पर आपको अपने दोस्त के फोटो के साथ उसका पहला वीडियो देखने का ऑफर मिले तो भूलकर भी उस पर क्लिक मत कर बैठिएगा। जैसे ही आप इसे क्लिक करते हैं तो आपसे जुड़े कई लोगों के पास यह वायरस खुद-ब-खुद पहुंच जाता है। नीचे एक तस्वीर में आप देख सकते हैं कि यह वायरस किस प्रकार आपके फेसबुक एकाउंट पर आता है।

फेसबुक पर दूसरे दोस्तों को भी हो रहा टैग
ये एक वायरस है और आप जैसे ही इसके जाल में फंसते हैं, ये आपकी वॉल पर कब्जा कर लेता है और आपके नाम से ऐसा ही मैसेज आपके दूसरे दोस्तों को टैग कर देता है। इस वायरस को आप भूलकर भी क्लिक नहीं करें। अगर आपका फेसबुक एकाउंट इस वायरस का शिकार हो गया है तो आप अपने ब्राउजर के एक्सेटेंशन से वायरस को तुरंत डिलीट करें और अपने प्रोफाइल पेज में जाकर सारे टैग किए हुए पोस्ट को डिलीट करे।

कैसे पहचाने वायरस वीडियो
सबसे पहले तो इसका यूआरएल फेसबुक का नहीं होता, दूसरा ये तुरंत एक मैसेज दिखाता है जिसमें आपसे आपके पर्सनल डाला को बदलने की अनुमति मांगता है। एक बार अगर आपने उसे अनुमति दे दी तो न सिर्फ वह आपकी फेसबुक की जानकारी चुरा सकता है, बल्कि आपके ब्राउजर पर मौजूद सारी जानकारी को आसानी से निकाल सकता है। यही नहीं यह आपके ब्राउजर पर अवांछित चीजें भी डाल सकता है। इससे सबसे बड़ा खतरा ये है कि ये आपकी पर्सनल जानकारी चाहे वो बैंक अकाउंट डीटेल हो या कोई और महत्वपूर्ण चीज, फौरन चोरी हो सकती है। खास बात ये है कि ये मुख्य तौर पर गूगल क्रोम ब्राउजर को निशाना बना रहा है। ऐसे में अगर आपसे इस वीडियो पर गलती से क्लिक हो भी गया है तो फौरन अपने ब्राउजर से कुकीज हटा दें। पर्सनल डाटा डिलीट कर दें।
If you have any question, do a Google search

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!