
जानकारी के अनुसार, बरोही थाना इलाके के पिडोरा गांव में शनिवार सुबह हाई-वे के किनारे एक युवक का शव क्षत-विक्षत हालत में मिला. युवक की बड़ी बेरहमी से पत्थर से सर कुचलकर हत्या की गई है.
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. अब तक युवक की शिनाख्त नहीं हो सकी है. मृतक के जेब में एक फोटो मिला है. इसी आधार पर पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है.
जिंदगी से हारी छात्रा
शहर में एक अन्य दिल दहला देने वाली घटना में 10वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. बताया जा रहा है कि मृतका का गणित और संस्कृत का पेपर बिगड़ गया था. इस वजह से वह काफी तनाव में थी. इसी तनाव के चलते उसने खुदकुशी कर ली. पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस भी प्रथम दृष्टया परीक्षा के तनाव को आत्महत्या की वजह मान रही है.