
शूटरों ने होशंगाबाद में भी ओपी प्रजापति और सीमा पर गोलियां चलाने की बात कबूल की है। होशंगाबाद पुलिस गुजरात एसटीएफ से आरोपियों को होशंगाबाद लाने के लिए निकल रही है। शूटरों से पूछताछ के बाद होशंगाबाद पुलिस आसाराम पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज करेगी। ओपी प्रजापति और सीमा आसाराम के बड़े राजदार हैं। घटना के बाद से ओपी प्रजापति ओर सीमा होशंगाबाद से कहीं चले गए हैं। पुलिस उन्हें तलाश रही है।
अभी तक पुलिस की ओपी प्रजापति से सिर्फ मोबाईल पर ही बात हुई है। एटीएस के सामने आरोपी ने आसाराम मामले से जुड़े कई लोगो पर हमला करने की बात स्वीकार की है। होशंगाबाद पुलिस अहमदाबाद क्राइम ब्रांच के पास मौजूद शूटर कार्तिक हलधर का रिमांड पूरा होने का रास्ता देख रही है। इसके बाद शूटर को होशंगाबाद लाने की करवाई होगी।
आसाराम पर योन शोषण का आरोप लगाने वाली नाबालिग उसी आश्रम में पढ़ती थी जिसका संचालक ओपी प्रजापति था। प्रजापति की पत्नी सीमा छिंदवाड़ा आश्रम में आसाराम की सेविका थी।
आसाराम आश्रम की 17 युवक 10 युवती होशंगाबाद में
आसाराम के जेल जाने के बाद छिंदवाड़ा आश्रम से 17 युवक 10 युवतियां होशंगाबाद आई थी।यंहा एक खेत में ओपी प्रजापति ने आश्रम निर्माण शुरू किया। 27 अगस्त को ओपी प्रजापति और सीमा कार से घर की तरफ आ रहे थे इसी दौरान दो बाइकों पर सवार चार नकाबपोशों ने उनपर फायरिंग की। दो गोली सीमा के पेट में लगी। उसका ऑपरेशन मुम्बई के अस्पताल में हुआ।
होशंगाबाद में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज
होशंगाबाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया है। घटना के बाद से ओपी प्रजापति और सीमा वापस होशंगाबाद नहीं आये। काफी तलाश करने के बाद पुलिस को मालूम हुआ की दोनों जबलपुर में है। पुलिस अभी तक सिर्फ ओपी प्रजापति से मोबाईल पर बात कर सकी है। होशंगाबाद आश्रम में मौजूद युवक युवतियों ने भी बात करना बंद कर दिया। पुलिस के पास ओपी प्रजापति और सीमा का कोई फोटो भी नहीं है।
इनका कहना है
जाँच अधिकारी देवेन्द्र चंद्रवंसी का कहना है की अहमदाबाद एटीएस से सूचना मिली है। आरोपी ने स्वीकार किया की उसने 27 अगस्त 14 को होशंगाबाद में ओपी प्रजापति और सीमा प्रजापति पर गोली चलाई थी। शूटर क्राइम ब्रांच के पास है। उसका पीआर पूरा होने पर हम रिमांड लेंगे।