मप्र में गलत इंजेक्शन से गई मशहूर लेडी बाइकर वीनू की जान

विदिशा। जयपुर की प्रख्यात लेडी बाइकर वीनू पालीवाल को कौन नहीं जानता। वो पिछले 16 दिन से इंडिया टूर पर थीं। मप्र में एक छोटा सा एक्सीडेंट हो गया और गलत पेन किलर इंजेक्शन लगाने के कारण उनकी मौत हो गई। यह इंजेक्शन विदिशा जिले के ग्यारसपुर स्थित सरकारी अस्पताल में लगाया गया। उनके सभी दोस्त यह दावा कर रहे हैं लेकिन पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टरों ने कहा है कि एक्सीडेंट में वीनू का लीवर बर्स्ट हुआ था, इससे उनकी मौत हो गई। 

हर रोज मर जाते हैं दर्जनों मरीज
याद दिला दें कि मप्र की चिकित्सा सेवाएं अब देश की सबसे घटिया चिकित्सा सेवाओं में शुमार हो गईं हैं। यहां लापरवाही और गलत दवाओं से मौतों का सिलसिला लगातार चलता रहता है। मप्र के लगभग हर जिले में प्रतिदिन औसत एक मौत ऐसी होती है जिसमें परिजन डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हैं। यह बात दीगर है कि शिकायत की जांच करने वाला दूसरा डॉक्टर मामले में लीपापोती भी कर देता है। 

सिर्फ कोहनी में गहरी चोट थी
बता दें कि वीनू का सोमवार शाम छह बजे एक्सीडेंट हुआ था। वीनू के साथ इंडिया टूर पर निकले उनके दोस्त शांतनु सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद वीनू को ग्यारसपुर के गवर्नमेंट हॉस्पिटल में ले गए थे। शांतनु के मुताबिक वीनू की कोहनी में गहरी चोट थी। वहां नर्स ने वीनू को पेन रिलीफ के लिए इंजेक्शन दिया। शांतनु के मुताबिक, इंजेक्शन लगवाने के बाद वो वीनू को लेकर विदिशा के लिए रवाना हुए लेकिन उनकी हालत बिगड़ती गई। विदिशा हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टरों ने कहा कि वीनू की मौत हो चुकी है। ग्यारसपुर से विदिशा तकरीबन 35 किमी है। शांतनु के मुताबिक वीनू को सिर्फ दाहिने हाथ की कोहनी और पैर में ही चोट थी। इसके अलावा कहीं भी चोट के निशान नहीं थे। वीनू के दोस्तों का कहना है कि वह बाइक चलाने के दौरान पूरी तरह कवर्ड थी।

कौन था वीनू के साथ?
40 साल की वीनू के साथ उनके दोस्त दीपेश भी थे। दीपेश व वीनू अलग-अलग बाइक पर सागर से भोपाल आ रहे थे। इसी दौरान शाम को ग्यारसपुर के पास एक मोड़ पर वीना की बाइक स्लिप हो गई। वीनू 2016 में एक फिल्म भी बनाने वाली थीं। वीनू ने स्कूल के दिनों से 150 सीसी वाली बाइक से इस पैशन की शुरुआत की। इसके बाद इन्होंने 500 सीसी की रॉयल एनफील्ड चलाना शुरु किया था। इनके एक फ्रेंड के पास हार्ले 48 मॉडल था। अपनी हार्ले डेविडसन को उन्होंने हॉग रानी नाम दिया था।

फिल्म बनाने के लिए निकली थीं इंडिया टूर पर
हार्ले डेविडसन पर वीनू 'ये है इंडिया' का फ्लैग लेकर चलने वाली थी। यह उनकी आने फिल्म का नाम था। इसके लिए उन्होंने देश भर की कई खूबसूरत तस्वीरें खींची थी और वे यह बताना चाहती थीं कि इंडिया बेहद खूबसूरत है।
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!