अध्यापक फिर आंदोलन की राह पर

शिवपुरी। छठवें वेतनमान की घोषणा के बाद गणना पत्रक जारी न होने से नाराज अध्यापक विसंगति रहित आदेशों को शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर अध्यापक आज जिले के समस्त विकास खण्डों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। इसी ज्ञापन के साथ उनका पूरे प्रदेश में चरणबद्व आंदोलन शुरू हो जाएगा तथा जिले के कई संकुलों में अध्यापकों को दो माह से वेतन न मिलने पर शीघ्र वेतन भुगतान की मांग भी जिलाधीश से करेंगे।

संयुक्त मोर्चा की ओर से प्रेस नोट जारी कर बताया कि अध्यापक आज अपने छठवें वेतनमान के गणना पत्रक का विसंगति रहित आदेश शीघ्र जारी करने की मांग को लेकर जिले के समस्त विकास खण्डों में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपेंगे। आंदोलन के अगले चरण में 25 अप्रैल को जिलास्तरीय ज्ञापन सौंपा जाएगा, 1 मई को भोपाल में जंगी प्रदर्षन की तैयारी में भी अध्यापक संयुक्त मोर्चा संघ लग गया है। 

आंदोलन के प्रथम चरण में शिवपुरी के विकास खण्ड करैरा में धर्मेन्द जैन, सुल्तान बेग मिर्जा, अभीजीत श्रीवास्तव, बदरवास में गोविन्द अवस्थी, मनीष वैरागी, पोहरी में विपिन पचैरी, राजेश चैरसिया, अवधेश सिंह तोमर, खनियाधांना में परवेज खांन, नरवर में रामकृष्ण शिवहरे, कोलारस में सविता गोयल, पंचम सिंह राजपूत, पिछोर में नारायण कोली, अभिषेक गुप्ता, सुशील शर्मा, देवेन्द्र केबट, मनोज मिश्रा, शिवपुरी में धर्मेन्द रघुवंशी, राजकुमार सरैया, बंदना शर्मा, भाई राजा करारे, अरविन्द सरैया, सुनील वर्मा, मनमोहन जाटव, महावीर मुद्गल, राजकुमार दोहरे, देवेन्द्र उचारिया, राजेष भगोरिया, अनिल अहिरवार, गीता अहिरवार, रिजबाना खांन, प्रीती शर्मा, प्रतिभा सिंह, बीना गोलिया, तनुजा गर्ग, राजबिहारी शर्मा, बृजेन्द्र भार्गव, लक्ष्मी नारायण कुषवाह, राजकुमार रघुवंषी, महेन्द्र करारे आदि रहेंगे। शिवपुरी में सभी अध्यापकों से आज 21 अप्रैल को शांय 4 बजे डीईओ कार्यालय के बाहर एकत्रित होने की अपील संयुक्त मोर्चा अध्यापक संघ द्वारा की गई है। 

#buttons=(Accept !) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Accept !