
मैं हर दिन 10 से अधिक नंबर ब्लॉक करती हूं। यह शिकायत एक महिला मैनेजर ने भोपाल क्राइम ब्रांच से करीब डेढ़ महीने पहले की थी, लेकिन आज तक न तो उन्हें अनचाहे फोन आना बंद हुए और न ही आरोपियों का क्राइम ब्रांच पता लगा पाई है। अब तो हालत यह है कि पीड़िता मोबाइल पर आने वाले हर अनजान नंबर देखकर घबरा जाती हैं।
ऐसे काम करता है ओमगले एप
ओमगले एक सोशल मोबाइल एप है। एप पर लोग अपने आप किसी से भी जुड़ जाते हैं। आपको इसमें सिर्फ प्रश्न पूछना पड़ता है। आप इस पर कुछ भी लिख सकते हैं। किसी ने इस पर पीड़िता का मोबाइल नंबर डालकर लिखा है 'आई एम इंटे्रस्टेड टू फ्रेंडशिप। वुड यू लाइक टू टूक। यहीं से अनजान लोगों के पास नंबर पहुंच गया और उन्हें कॉल आने लगा।