नईदिल्ली। आम आदमी पार्टी नेता और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर आज एक व्यक्ति ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जूता उछाल दिया। यह प्रेस कॉन्फ्रेंस 15 अप्रैल से दिल्ली में फिर से शुरू हो रही ऑड-ईवन योजना को लेकर बुलाई गई थी। ये योजना 30 अप्रैल तक चलेगी।
केजरीवाल इस योजना की जानकारी दे रहे थे। उनके साथ दिल्ली के ट्रांसपोर्ट मंत्री गोपाल राय भी मौजूद थे। जूता उछालने वाले व्यक्ति का संबंध ‘आम आदमी सेना’ नाम की संस्था से बताया गया है। इस घटना के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ समय के लिए अफ़रातफ़री मच गई। पुलिस और आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने इस व्यक्ति को कॉन्फ्रेंस के दौरान पकड़कर हटाया। इससे पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल पर इस तरह के हमले हुए हैं।