गुमशुदा बेटे की मां को रोज थाने बुलाती थी पुलिस | #आत्महत्या

हरियाणा के भिवानी के दनोटा गेट में रहने वाली एक महिला ने फांसी पर झूलकर आत्महत्या कर ली। कुछ रोज पहले उसका बेटा गायब हो गया था। उसने पुलिस में गुमशुदगी दर्ज कराई। पुलिस ने बजाए उसके बेटे की तलाश करने के, उसे ही रोज थाने बुलाना शुरू कर दिया। थाने में ऐसा क्या हुआ जो महिला ने आत्महत्या कर ली, यह अभी रहस्य बना हुआ है। 

महिला के पति का आरोप है कि उसका 20 साल का बेटा सिद्धार्थ 17 फरवरी से लापता है। जिसकी शिकायत पुलिस को दी गई लेकिन पुलिस ने कार्रवाई की बजाय पुलिस स्टेशन बुलाकर प्रताड़ित करती थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए जनस्वास्थ्य राज्यमंत्री घनश्याम सर्राफा भी मौके पर पहुंचे और डीएसपी को निष्पक्ष जांच के आदेश दिए लेकिन सवाल ये कि जब पुलिस के दामन पर ही दाग लगे हों तो पुलिस से निष्पक्ष कार्रवाई की उम्मीद भला कैसे की जा सकती है।

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!