
बताया जा राह है कि श्रवण कुमार सतनामी (45) ने अपने बेटे लाकेश्वर (10) को शुक्रवार सुबह 4-5 बजे शौच कराने की बात कहकर उठाया और गांव के तालाब पर ले गया। इसके बाद आरोपी पिता ने तालाब किनारे पड़े एक पत्थर पर बेटे को कई बार पटका, जिससे वह तड़पने लगा। इससे भी जब आरोपी का मन नहीं भरा तो उसने बेटे की गला दबा कर हत्या कर दी।
हत्या के बाद आरोपी पिता बेटे को कंधे में उठाकर घर ले जा रहा था। जिसे गांव के एक ग्रामीण ने देखा। ग्रामीण के पूछने पर आरोपी ने गिररिट के काटने से बच्चे की मौत की बात कही।
घटना की जानकारी गांव वालों को होने पर सभी उसके घर पहुंचे, लेकिन बच्चे की मौत को संदिग्ध मानते हुए ग्रामीण ने मामले की सूचना सिमगा थाने में दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उनके कुल देवता (गोड़रैय्या) को उनके परिवार में बलि देने की प्रथा थी। जो कुछ समय से बंद थी देवता लगातार सपने में आकर मांग करते थे। जिसके चलते मुझे अपने बच्चे की बलि देनी पड़ी।