किम कार्दशियां इस बार अपनी न्यूड सेल्फी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। रिएलिटी टीवी स्टार किम ने गुरुवार को सोशल मीडिया पर अपनी एक न्यूड सेल्फी शेयर की। इस सेल्फी में वह अकेले नहीं हैं। अगर कहा जाए कि न्यूड सेल्फी से कैसे चर्चा बटोरी जाती है तो यह कोई किम कार्दशियां से सीखे। यह पहला मौका नहीं है, जब किम सेल्फी के जरिए चर्चा में आई हैं।
किम ने फोटो पोस्ट करने से पहले उन्होंने फोटोशॉप के जरिए ब्रेस्ट और बॉडी के निचले हिस्से पर ब्लैक बार लगा लिए थे। रिएलिटी टीवी स्टार किम ने इस बार एमिली राताजकोस्की के साथ न्यूड सेल्फी ली है। इस सेल्फी को किम ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। देखने के लिए नीचे क्लिक करें