
गौतम नगर पुलिस के अनुसार ABHILASH TIWARI बीई का छात्र है। कल शाम करोंद में रहने वाले अपने दोस्त हिमेश को बहन की शादी का कार्ड देने गया था। करीब 11 बजे रात को बस नहीं मिलने के कारण लौटते वक्त वह डीआईजी बंगले की तरफ पैदल आ रहा था। इसी बीच एक लुटेरा उसका फोन छीन कर भागने लगा। फरियादी ने 200 मीटर पीछा कर लुटेरे को दबोच लिया। इसी बीच अंधेरे में दो बदमाश और आए जिन्होंने अभिलाष पर छुरी से हमला कर दिया। लुटेरे के हाथ से फरियादी का मोबाइल तो गिर गया, लेकिन तीसरे आरोपी ने उसकी जेब से पर्स निकाल लिया जिसमें 4800 नकदी रखे थे।