SDM को नदी में डुबाने वालों का BJP कनेक्शन!

बुरहानपुर। कुछ दिनों पहले ताप्ती नदी किनारे रेत के अवैध खनन को रोकने गए एसडीएम काशीराम बड़ोले पर हमला करते हुए रेत माफिया ने उन्हें नदी में डुबाने की कोशिश की थी। इस घटना में पुलिस अब तक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है। दूसरी ओर इस पूरी वारदात के दौरान ताप्ती नदी के पास खड़ी एक लग्जरी कार चर्चा का विषय बन गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि जिस समय माफिया और उसके गुर्गों ने एसडीएम और उनके साथियों पर हमला किया था, उस समय एक लग्जरी कार ताप्ती नदी के किनारे ही खड़ी हुई थी। पूरे घटनाक्रम के दौरान ये गाड़ी नदी से कुछ दूरी पर ही खड़ी रही। ग्रामीणों की मानें तो इस तरह की शहर में कुछ ही गाड़ियां हैं, जो भाजपा से जुड़े नेता या उनके कुछ समर्थकों के पास हैं। चर्चा का विषय बन चुकी इस गाड़ी के बारे में ये भी कहा जा रहा है कि हमलावरों को उकसाने वाले इसी गाड़ी में बैठकर आए थे। ऐसे में पुलिस को इस गाड़ी के बारे में पता लगाना चाहिए। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!