दमोह। आज सुबह 8 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण यादव का हटा आगमन हुआ जो ओले से पीड़ित किसानो से मिलने एव ओले प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आये थे। इस दौरान विभिन्न डीएड एवं बीएड बेरोजग़ार युवाओं ने संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा में हो रही देरी के संबंध में अवगत कराया और ज्ञापन के माध्यम से इस पूरे मुददे को विधानसभा मे जोर सोर से उठाने के लिए विनती की गई। श्री अरुण यादव ने कहा हम बेरोजग़ार युवाओ के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हम इस मुददे को विधानसभा में जरूर उठायगे। बेरोजग़ार युवाओं ने बताया कि संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा जो तीन साल में एक बार होती थी वो अब पांच साल में चुनाव के ठीक पहले होने लगी। यानि बच्चों की शिक्षा भी चुनावी हो गई। इस दौरान सोनू मासाब, राजेश डॉन, शंकर बर्मन, अंजार बाबा, राजेश बड़गैया, जगदीश विश्वकर्मा सहित सेंकड़ो बेरोजगार मौजूद थे।संविदा शिक्षक भर्ती में देरी का मामला विधानसभा में उठाएंगे: यादव
March 20, 2016
दमोह। आज सुबह 8 बजे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष श्री अरुण यादव का हटा आगमन हुआ जो ओले से पीड़ित किसानो से मिलने एव ओले प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने आये थे। इस दौरान विभिन्न डीएड एवं बीएड बेरोजग़ार युवाओं ने संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा में हो रही देरी के संबंध में अवगत कराया और ज्ञापन के माध्यम से इस पूरे मुददे को विधानसभा मे जोर सोर से उठाने के लिए विनती की गई। श्री अरुण यादव ने कहा हम बेरोजग़ार युवाओ के साथ अन्याय नहीं होने देंगे। हम इस मुददे को विधानसभा में जरूर उठायगे। बेरोजग़ार युवाओं ने बताया कि संविदा शाला शिक्षक पात्रता परीक्षा जो तीन साल में एक बार होती थी वो अब पांच साल में चुनाव के ठीक पहले होने लगी। यानि बच्चों की शिक्षा भी चुनावी हो गई। इस दौरान सोनू मासाब, राजेश डॉन, शंकर बर्मन, अंजार बाबा, राजेश बड़गैया, जगदीश विश्वकर्मा सहित सेंकड़ो बेरोजगार मौजूद थे।| भोपाल समाचार से जुड़िए |
| कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें |
| टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें |
| व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए यहां क्लिक करें |
| X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें |
| समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com |
| जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289 |
Tags