सुनील पाटीदार। संविदा स्वास्थ्य संगठन पहले से अपनी 9 सूत्री मांग और regulation के लिए 29 से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है। और आज से NBSK वाले कर्मचारी भी अपनी लंबित मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए है।शासन के लोग कर्मचारी जी सुध नही लेते उनकी समस्त समस्या को egnor करते है इस कारन मजबूरी वश कर्मचारी संगठन को ऎसे कदम उठाना पडते है। अब आज से म.प्र.शासन की स्वास्थ्य सेवा पर ताले लगे हुए है बच्चों का टीकाकरण पूरी तरह से ठप मलेरिया सर्वे बन्द सरकारी अस्पताल में delivery बन्द। दअब शासन को अपने कर्मचारी की लम्बित और जायज मांगो को मानना पड़ेगा ।
क्योंकि 'अबकी बार आर या पार
संविदा की है हुंकार।
"संविदा इक बीमारी है हम भी तो सरकारी है।"
आज करो अर्जेन्ट करो
हमको परमानेन्ट करों।