सुधीर ताम्रकार/बालाघाट। जिले के नक्सल प्रभावित बिरसा विकासखण्ड के अंतर्गत बालक आश्रम मछुरदा में कक्षा पहली के छात्र संनूकसिंह की कल मंगलवार को तेज बुखार आने के कारण मौत हो गई मृतक ग्राम धर्मषाला का निवासी है इस मामले की जानकारी मिलते ही कलेक्टर श्री भरत यादव ने मृतक के परिजनों को 25 हजार रूपये की राहत राषि स्वीकृत की है तथा उन्होने छात्र की मौत के मामले में प्रथम दृष्टया लापरवाही पाये जाने पर छात्रावास अधीक्षक को निलम्बित कर दिया है तथा संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार छात्र संनूकसिंह को 2-3 दिनों से तेज बुखार आ रहा था उसे बिरसा के अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उपचार के दौरान ही उसकी मृत्यु हो गई डाॅक्टरों ने उसके मलेरिया से पीडित होना बताया है।
कलेक्टर श्री यादव ने छात्र के उपचार में लापरवाही बरते जाने के कारण मछुरदा बालक आश्रम के सहायक अध्यापक छाईयालाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है तथा कचनारी के संकुल प्राचार्य को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।यदि उनकी ओर से समाधान कारक जवाब नही दिया गया तो उनके विरूद्ध अनुषासत्माक कार्यवाही की जायेगी।