ऐसे तो संसद चलने से रही

राकेश दुबे@प्रतिदिन। कल संसद में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  अपने भाषण में यह सब दोहराया जिसे उनसे पहले कई और नेता कह चुके हैं | जैसे संसद का कामकाज चलना चाहिए, संसद में बहस होनी चाहिए और संसदीय परंपराएं बनी रहनी चाहिए। इसमें कुछ नया नहीं था, नया था तो उनका बात कहने का अंदाज | इसके नतीजे दो प्रकार से आ सकते है’ पहला कांग्रेस कुछ सीख जाये, हालंकि इसकी गुंजाईश कम है और दूसरा कांग्रेस और आक्रमक हो जाये, जिसकी सम्भावना बहुत अधिक है | प्रधानमंत्री ने जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के कथनों के भी उदाहरण अपने पक्ष के समर्थन में दिए। प्रधान मंत्री की एक बात कल उनके भाषण के विपरीत थी बड़ों से कुछ सीखे यह परम्परा अब भाजपा में भी शेष नहीं है कांग्रेस तो कभी रही ही नहीं |प्रधानमंत्री के उलाहने और उदाहरणों के बाद यह संभावना कम ही लगती है कि विधेयकों पर चर्चा और उन्हें पारित करने का काम शांति से हो पाएगा।

इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि अपनी ओर से संसद की कार्यवाही चलने देने की इच्छा व्यक्त करने के बावजूद संसद में सभी पक्षों के नेता एक-दूसरे पर तीखे प्रहार से बाज नहीं आ रहे। इधर जो व्यक्तिगत आक्षेप और कटु आलोचना देखने में आई है, उसके बाद यह नहीं लगता कि संसद में माहौल सहयोग और मित्रता का हो सकता है। पिछले कुछ संसदीय कार्यकाल में विपक्ष और सरकार के बीच कड़वाहट, अविश्वास और दूरी बढ़ी ही है। सांसदों की वह पीढ़ी धीरे-धीरे राजनीति से विलुप्त हो गई, जिसका आजादी के आंदोलन का अनुभव था और जिसका संसदीय प्रशिक्षण आजादी के बाद के दो-ढाई दशकों में हुआ था, जिसमें कद्दावर नेताओं ने संसदीय परंपराएं बनाने के लिए गंभीरता से मेहनत की थी। 

खुद पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू संसद की बहसों को गंभीरता से सुनते थे और नए से नए सांसद की बात को महत्व देते थे। उस दौर की संसद में जो नेता रहे थे, वे संसदीय परंपराओं और मर्यादाओं का बहुत ध्यान रखते थे। तब नेता राजनीतिक मतभेदों के बावजूद व्यक्तिगत रिश्ते बनाए रखते थे, जिससे वे जरूरी मौकों पर एक-दूसरे से सहयोग भी कर पाते थे। उस पीढ़ी के जाने के बाद संसद में ऐसे नेता कम बचे हैं, जिनकी मित्रता का दायरा व्यापक हो और जो पार्टी की सीमाओं के पार सहयोग कर सकें या मांग करें। जरूरी यह है कि सारी पार्टियों के नेता यह स्वीकार करें कि विरोधी होने का अर्थ दुश्मन होना नहीं होता। इसी के साथ यह भी जरूरी है कि इस सिलसिले में सिर्फ दूसरों की कमियां न गिनवाई जाएं, बल्कि यह भी स्वीकार किया जाए कि खुद से भी गलतियां हुई हैं।

भारतीय राजनीति ही इस वक्त ज्यादा आक्रामक और उग्र दौर से गुजर रही है, जिसमें कोई पक्ष झुकना नहीं चाहता। ऐसा भी नहीं है कि ये विवाद विचारधारात्मक हैं, ज्यादातर विवाद सत्ता या वर्चस्व के हैं। जो भारती राजनीति की दशा को बंगला देश की राजनीति जैसा बना सकती है | बहुत जरूरी है संयम की | जिसका अभाव पक्ष और प्रतिपक्ष दोनों में है |
  • श्री राकेश दुबे वरिष्ठ पत्रकार एवं स्तंभकार हैं।      
  • संपर्क  9425022703      
  • rakeshdubeyrsa@gmail.com
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!