लखनऊ। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पीएल पुनिया ने गुरुवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में कुछ दल बड़े पैमाने पर दंगे करवाने की तैयारी में हैं. बाराबंकी में बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी जैसे दल होली के बाद दंगा करा सकते हैं. पीएल पुनिया ने कहा 'यूपी के हिन्दू, मुस्लिम को सावधान रहने की जरूरत है. बीजेपी जैसे दल होली के बाद दंगा करा सकते हैं.'
पुनिया के मुताबिक बीजेपी जैसी पार्टियां विधानसभा चुनावों में लाभ लेने के लिए बड़े दंगे करवाने की तैयारी में हैं. पुनिया ने कहा कि, 'पिछले लोकसभा चुनाव में अमित शाह और मोदी ने धर्म के आधार पर देश और समाज को बांटा और पोलोराइज किया. एक बार फिर उन्होंने अपने लोगों को कहा है कि उसी तरह का माहौल बनाकर रखो. आगे-आगे देखिएगा यह और भी इस तरह की घटनाएं करेंगे. सूचना मिली है कि यह लोग होली के बाद दंगा फसाद, इस तरह की घटनाओं को अंजाम देंगे और उसको बढ़ाएंगे।