प्रियंका गांधी यूपी की सीएम कैंडिडेट !

लखनऊ। यूपी विधानसभा चुनाव में प्रियंका गांधी को कांग्रेस की ओर मुख्यमंत्री पद का उम्‍मीदवार बनाने के अटकलों पर राहुल गांधी ने अब सफाई दी है. दिल्ली में पत्रकारों से बातचीत के दौरान राहुल ने साफ किया है कि उन्होंने अपनी बहन प्रियंका गांधी वाड्रा को पार्टी ज्वाइन करने के लिए कहा है. उन्होंने प्रियंका गांधी को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के बारे में कुछ नहीं कहा है.

राहुल ने कहा कि आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सीएम उम्मीदवार तय करने का अधिकार पोल कैंपेन के 'चाणक्य' प्रशांत किशोर को दिया है. उत्तर प्रदेश के कांग्रेस नेताओं ने यह जिम्मेदारी प्रशांत को सौंपी है. उन्होंने प्रशांत से मुख्यमंत्री पद के लिए राय मांगी है. मीडिया में सुबह से ही खबरें चल रही थी कि प्रशांत किशोर ने कांग्रेस को प्रदेश में अकेले चुनाव लड़ने की सलाह दी है. इतना ही नहीं, उन्होंने प्रियंका गांधी को चुनाव में पार्टी का चेहरा बनाने की भी बात कही है.

माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में 10 मार्च को प्रशांत किशोर लखनऊ कांग्रेस मुख्यालय पर पार्टी नेताओं संग मीटिंग भी करेंगे. हालांकि, राहुल की सफाई से अब इन अटकलों पर विराम लगता दिख रहा है. गौरतलब है कि कांग्रेस ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के सलाहकार प्रशांत किशोर को पंजाब, गुजरात और उत्तर प्रदेश के चुनावों में चुनावी रणनीति और प्रचार का जिम्मा सौंपा है. दिलचस्प बात यह है कि प्रशांत किशोर 2014 लोकसभा चुनाव में नरेन्द्र मोदी के भी पोल कैंपेन का जिम्मा संभाल चुके हैं. पिछले साल बिहार चुनाव में उन्होंने नीतीश कुमार के चुनाव प्रचार का जिम्मा संभाला था.
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!