भोपाल समाचार। ब्रिटेन की एक कंपनी नई पहल के तहत महिला कर्मचारियों के लिए माहवारी यानि 'पीरियड पॉलिसी' शुरू करने वाली है। इस बात को लेकर ब्रिटेन समेत दूसरे देशों में चर्चाएं शुरू हो गई है लेकिन बड़ी बात यह है कि बिहार सरकार, शिक्षिकाओं को ये सुविधा बहुत पहले से दे रही है।
इस छुट्टी को विशेष आकस्मिक अवकाश कहा जाता है. हर माह किसी दो दिन लगातार ये छुट्टी ली जा सकती है। इसे बोलचाल की भाषा में 'विशेषा' कहा जाता है। इस पॉलिसी को बिहार की मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के कार्यकाल में लागू किया गया था।