खरगोन। सरकारी कॉलेज में स्नेह सम्मेलन निरस्त होने के बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. उन्होंने कॉलेज के प्राचार्या के कमरे के बाहर धरना देते हुए उन्हें कमरे में ही कैद कर लिया. शहर के सरकारी कॉलेज में शुक्रवार को वार्षिक उत्सव स्नेह सम्मेलन का आयोजन प्रस्तावित था. कॉलेज प्रबंधन ने अब इस आयोजन को निरस्त कर दिया है. एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि भाजपा और एबीवीपी के नेताओं के दबाव में इस आयोजन को अचानक निरस्त कर दिया है.
इसी बात को लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज में जमकर हंगामा किया. उन्होंने प्राचार्या सुमित्रा वास्कले के ऑफिस के बाहर धरना दे दिया. इस वजह से वास्कले अपने ही ऑफिस में कैद होकर रह गईं. इस दौरान एसडीओपी और टीआई भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने किसी तरह समझाइश देकर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं को हटा दिया. हालांकि, अब भी वे स्नेह सम्मेलन कराए जाने की बात पर अड़े हुए है.