मुरैना। जिले की जौरा तहसील के दर्जनभर से अधिक गांवों में आज हुई बेमौसम बरसात एवं ओलावृष्टि ने किसानों के अरमानों पर पानी फेर दिया। पहले से ही अनावृष्टि एवं सूखा जैसे हालातों का सामना कर रहे किसानों के सामने आज हुई ओलावृष्टि की आफत ने नई परेशानी खड़ी कर दी है। ओलावृष्टि के कारण फसल की तबाही के सबूत लेकर आज कई गांवों के किसान अनुविभागीय अधिकारी कार्यालय पहुंचा। वहां पर किसी अधिकारी नहीं मिलने के कारण किसानों ने कार्यालय के बाहर ओलों के ढेर एकत्रित कर समुचित मुआवजा दिये जाने के लिये जमकर हंगामा किया।
बेर से बड़े आकार के थे ओले
पीड़ित किसानों के अनुसार खेतों में गेहूं, आलू, सरसों आदि की फसल पर गिरने बाले ओलों का आकार बेर से बड़ा था। जानकारी के अनुसार कई गांवों में फसल के ऊपर लगभग एक फीट तक की पर्त जम गई। किसानों का कहना था कि जहां भी ओले गिरे हैं, वहां की फसल पूरी तरह पूरी तरह समाप्त हो गई है।