
हम बात कर रहे हैं डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र की उस प्रेम कहानी की जिसका अंत पिछले सप्ताह ही ऑनर किलिंग के साथ हो गया. थाना क्षेत्र के पचलासा छोटा गांव में पीहर पक्ष के लोगों ने महिला पर केरोसिन डालकर जिन्दा जला दिया और साक्ष्य छुपाने के लिए रात में महिला का अंतिम संस्कार भी कर दिया.
पुलिस के अनुसार साल 2007 में रमा कुंवर ने गांव के ही युवक प्रकाश सेवक के साथ भागकर प्रेम विवाह किया था. 3 मार्च को 8 साल बाद रमा अपनी 3 साल की बच्ची के साथ अपने गांव पचलासा छोटा में अपने ससुराल लौटी थी.
इसके बाद 4 मार्च रात में रमा के भाई और परिजनों ने घर से जबरजस्ती निकालते हुए गांव के बीच चौराहे पर किरोसिन डालकर उसे जिन्दा जला दिया. इस घटना के बाद परिजनों ने रात में रमा का अंतिम संस्कार कर दिया.
इधर, पुलिस को रात 1 बजे सूचना मिली जिस पर सागवाड़ा पुलिस उपाधीक्षक और आसपुर एसएचओ मय जाब्ते के साथ मौक पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.मृतका रमा कुवर की सास की रिर्पोट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है. रमा के भाई लक्ष्मण सिंह सहित 3 लोगों को फिलहाल हिरासत में लिया है.मौके पर साक्ष्य जुटाने के लिए बासंवाड़ा से एसएफएल टीम रवाना हुई है. घटना से गांव में सन्नाटा पसर गया है और लोगों में खौफ बना हुआ है. इसके देखते हुए गांव में भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया है.