
हडताल के दौरान पूरे जिले के संविदा डॉक्टर, स्टॉफनर्स, ए.एन.एम., लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एन.आर.सी. स्टॉफ, एस.एन.सी.यू. स्टॉफ, डी.पी.एम. यूनिट, बी.पी.एम. यूनिट, टी.बी. यूनिट एवं अन्य विभागीय कर्मचारी पूरी तरह से हडताल में रहे। संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी संघ अनूपपुर द्वारा हडताल के आठवें दिवस को पूजा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा आराधना की एवं प्रार्थना की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को सदबुद्घि दे ताकि हमारी मांगों पर शीघ्र निर्णय ले सके।
ह$डताल के सातवें दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मसाल जुलूस निकालकर अंधकार रूपी भविष्य को ०९ सूत्रीय मांगों के उजाले के रूप में परिवर्तित करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधानसभा अनूपपुर के विधायक रामलाल रौतेल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किये है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को राजनीतिक पार्टी के माध्यम से मांगों को पूरा कराने हेतु पहल करे।