हड़ताली संविदा स्वास्थ्यकर्मियों ने शिव की साधना की

अनूपपुर। प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान प्रदेश भर में मंच के माध्यम से शिक्षा, स्वास्थ्य सुविधा प्रदान कराये जाने के लिये रात-दिन गाथा गा रहे है लेकिन आठ दिन बीत जाने के बाद भी मुख्य मंत्री की निगाहे प्रदेश भर के स्वास्थ्य सुविधा के संबंध में नहीं जा रही है। संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी संघ अनूपपुर द्वारा अपनी 9 सूत्रीय मॉंगों को लेकर आठवें दिन भी हडताल जारी रखी। 

हडताल के दौरान पूरे जिले के संविदा डॉक्टर, स्टॉफनर्स, ए.एन.एम., लैब टेक्नीशियन, फार्मासिस्ट, एन.आर.सी. स्टॉफ, एस.एन.सी.यू. स्टॉफ, डी.पी.एम. यूनिट, बी.पी.एम. यूनिट, टी.बी. यूनिट एवं अन्य विभागीय कर्मचारी पूरी तरह से हडताल में रहे। संविदा स्वास्थ्य अधिकारी/कर्मचारी संघ अनूपपुर द्वारा हडताल के आठवें दिवस को पूजा दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर सभी संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से भगवान शिव के मंदिर में जाकर पूजा आराधना की एवं प्रार्थना की प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह  चौहान को सदबुद्घि दे ताकि हमारी मांगों पर शीघ्र निर्णय ले सके। 

ह$डताल के सातवें दिन संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने मसाल जुलूस निकालकर अंधकार रूपी भविष्य को ०९ सूत्रीय मांगों के उजाले के रूप में परिवर्तित करने हेतु सरकार का ध्यान आकृष्ट कराते हुए विधानसभा अनूपपुर के विधायक रामलाल रौतेल को ज्ञापन सौंपते हुए मांग किये है कि प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान को राजनीतिक पार्टी के माध्यम से मांगों को पूरा कराने हेतु पहल करे। 
भोपाल समाचार से जुड़िए
कृपया गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें यहां क्लिक करें
टेलीग्राम चैनल सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
व्हाट्सएप ग्रुप ज्वाइन करने के लिए  यहां क्लिक करें
X-ट्विटर पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
फेसबुक पर फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें
समाचार भेजें editorbhopalsamachar@gmail.com
जिलों में ब्यूरो/संवाददाता के लिए व्हाट्सएप करें 91652 24289

#buttons=(Ok, Go it!) #days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Check Now
Ok, Go it!