
रातिबड़ थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम सेवानिया में रहने वाले नगरनिगम कर्मचारी धर्मचंद्र काकोड़िया की 17 साल की बेटी कक्षा 12वीं की छात्रा है। फरियादी धर्मचंद्र के मुताबिक करीब एक महीने पहले महाराष्ट्र, अमृवती मे रहने वाले उसके दूर के रिश्तेदार धर्मचंद्र की लड़की का हाथ मांगने आए थे। लड़की नाबालिग होने के चलते फरियादी धर्मचंद्र ने रिश्तेदारों को शादी के लिए न कह दिया और उल्टे पैर जाने को कह दिया।
बीते शुक्रवार फरियादी धर्मचंद्र ड्यूटी पर चले गए और उनकी पत्नी किसी काम से बाहर चली गईं। 12 वीं की परीक्षा दे रही उनकी नाबालिग बेटी घर पर अकेली थी। जब फरियादी धर्मचंद्र और उनकी पत्नी घर वापस आई तो बेटी घर पर नहीं थी। आस-पास पड़ोस में और रिश्तेदारों के घर पूछने पर भी उनकी बेटी का कुछ पता नहीं चला।