
मध्यप्रदेश के सिवनी के छपारा तहसीलदार मीना मेहरा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस वीडियो में महिला तहसीलदार एक आयोजन के दौरान जमकर ठुमके लगा रही हैं। बताया जा रहा है कि मीना मेहरा ने प्राकृतिक आपदा से फसलों को बचाने के लिए मंगलवार की शाम छपारा के बड़े बगीचे स्थित हनुमान मंदिर में अखंड रामायण पाठ का आयोजन किया था। मंदिर में पूजा के बाद भजन कीर्तन का भी आयोजन रखा गया था।
देर शाम तक भजन का दौर जारी था और कई महिलाएं भजन की धुनों पर नाच रही थीं। इसी बीच भजन की धुन पर नाच रही कुछ महिलाओं ने तहसीलदार मीना मेहरा से भी नाचने की फरमाइश की। जिसके बाद महिलाओं की फरमाइश पर तहसीलदार मीना मेहरा ने भी भजन के गीतों पर जम कर ठुमके लगाये।