
यह हादसा मंगलवार रात को जिले के हनुमना थाना क्षेत्र के दुगौली में हुआ. सिरमौर से गृह ग्राम पहुंचे राजनारायण सिंह बस से उतर कर घर जा रहे थे. इसी दौरान अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी. गंभीर रूप से घायल राजनारायण सिंह को हनुमना अस्पताल में भर्ती किया कराया गया था. वहां हालत बिगड़ने पर उन्हें रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया था. जहां बुधवार तड़के उनकी मौत हो गई.
राजनारायण सिंह का हाल ही में नईगढ़ी नगर परिषद से सिरमौर ट्रांसफर हुआ था. नयी जवाबदारी संभाल कर लौटने के दौरान ही यह हादसा हो गया. हनुमना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी.