भोपाल। मंडला के ग्राम घोटा में एक सरकारी कन्या छात्रावास का काम निजी भूमि में बनना शुरू हो जाने के बाद पता चला कि जमीन तो एक किसान की निजी भूमि है तो कलेक्टर ने राजस्व निरीक्षक और पटवारी को निलंबित कर दिया। इस छात्रावास के निर्माण पर करीब 19 लाख रुपए खर्च भी हो गए और अब छात्रावास के लिए नई जमीन का चिन्हाकन किया जा रहा है।
यह मामला आज विधानसभा में ध्यान आकर्षण सूचना के माध्यम से बीजेपी के विधायक रामप्यारे कुलस्ते ने उठाया। उन्होंने नाराजगी जताई कि कन्या छात्रावास का निर्माण कार्य आरंभ होने के बाद सरकारी बढ़ी राशि भी खर्च हो चुकी है, अतः दोषी अधिकारियों से इसकी वसूली की जाए। छात्रावास का निर्माण नहीं होने से छात्राएं परेशान हो रही हैं।
ध्यान आकर्षण सूचना का जवाब देते हुए स्कूल शिक्षा मंत्री दीपक जोशी ने सदन में स्वीकार किया कि छात्रावास जहां बन रहा था वह भूमि एक किसान की निजी निकलने से स्थगन आदेश के कारण काम रुक गया है। इस जमीन के स्थान पर दूसरी जगह छात्रावास बनाने के लिए जमीन का चिन्हाकन किया जा रहा है। जल्द ही छात्रावास बनकर तैयार हो जाएगा। कलेक्टर ने निजी जमीन की सही जानकारी नहीं देने पर क्षेत्र के आरआई और पटवारी को संस्पेंड किया है। रिपोर्ट मिलने पर अन्य दोषियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।