भोपाल। एमपी पुलिस ने आम लोगों को तुरंत मदद पहुंचाने के लिए डायल 100 योजना शुरू की है. इस योजना के तहत एक कॉल पर पुलिस पांच मिनट के भीतर किसी भी जगह पर मदद के लिए पहुंच जाती है, लेकिन दूसरों को मदद करने वाली पुलिस तब खुद मुसीबत में फंस गई, जब उसके डायल 100 वाहन के अंदर सांप घुस गया.
मामला राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र का है. यहां तैनात डायल 100 वाहन में गुरुवार सुबह एक सांप मिलने से हडकंप मच गया. बताया जा रहा है कि सांप नजर आते ही डायल 100 के सभी पुलिसकर्मी वाहन से बाहर निकल गए.
पुलिसकर्मियों ने पहले अपने स्तर पर ही सांप को बाहर निकालने की कवायद की, लेकिन सांप था कि न तो वो खाकी से डरा और न ही पुलिस के डंडे से खौफजदा हुआ. वो तो वाहन के अंदर आराम से कुंडली मारकर बैठ गया.
सांप के आगे जब पुलिस की सारी तिकड़म नाकाम हुई तो फिर सर्प विशेषज्ञ को फोन कर बुलाया गया, जिसने चंद मिनटों में सांप को पकड़कर डायल 100 वाहन से बाहर निकाल दिया. इसके बाद ही पुलिसकर्मियों ने राहत की सांस ली.