
सीएसपी सीएम द्विवेदी के अनुसार, कोलार इलाके के जेके हॉस्पिटल में खाना बनाने वाली 22 वर्षीय महिला की युवक कुंवर सिंह से पुरानी पहचान थी। महिला को विश्वास में लेकर युवक ने उसको अपने दोस्त वीरू ठाकुर के घर खाना बनाने का काम दिलवाया।
इसी बीच जब महिला खाना बनाने जाने पहुंची तो वीरू और कुंवर ने बंधक बनाकर उसके साथ बारी-बारी से दुष्कर्म किया। आरोपियों के चंगुल से छूटी महिला ने कोलार थाने में मामला दर्ज करवाया।