
पोरसा थाना पुलिस के मुताबिक, धनेटा गांव के गरीब परिवार ने मजदूरी कर एक-एक रुपए से अपने सर ढंकने के लिए घर बनाया था। उस घर को गांव के दबंगों ने उन्हीं के सामने आग लगा दी और कुछ ही पलों घर जलकर खाक हो गया। पीड़िता का कहना है कि जब उसके परिजन दबंग अक्कू तोमर के खेत पर मजदूरी करने गए थे, तभी खेत मालिक उसके घर पंहुचा और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा। जब उसने इसका विरोध किया तो तब तो अक्कू मौके से भाग निकला।
मजदूरी से लौटकर महिला ने यह मामला अपने परिजनों को बताया। जब परिजन अक्कू के घर पर शिकायत करने गए, तो अक्कू सहित उसके परिवार ने महिला के परिजनों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद दलित के घर को भी आग के हवाले कर दिया।